7 best life success tips in hindi

75 / 100

7 best life success tips in hindi। खुद को सीमाओं से मुक्त कैसे करें। आपका आत्म सम्मान और उसका महत्व।

आप सर्वश्रेष्ठ के हकदार हैं। best life success tips।

विध्वंसक आलोचना की ही तरह लोग एक और मिथक को सच मान लेते हैं। वह है खुद के बारे में एक सीमा में बांध देने वाली सोच। एक तरह से तो ऐसे लोग खुद ही नहीं सोचते कि वे सर्वश्रेष्ठ के हकदार हैं।यह अंदरूनी भावना उन लोगों में अधिक देखी जाती है जिन्होंने जिंदगी की शुरुआत बहुत छोटे पैमाने पर की हो।

best life success tips। या फिर वो जो ऐसे परिवारों से हो जिनमें उनके बड़े होने के दौर में आर्थिक तंगी रही हो। यह ऐसे लोगों के साथ भी संभव है जिनको बचपन से ही इस सोच के साथ बड़ा किया गया, कि गरीब होना अच्छे चरित्र का संकेत है, जबकि आमिर पापी होते हैं।

अगर आप किसी भी कारण से खुद को अच्छी चीजों का हकदार नहीं मानते हुए बड़े हुए हैं। और अगर आपको अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल हो गई। तो संभव है कि आप खुद को धोखेबाज महसूस करने लगें।

आप महसूस करेंगे जैसे कि आपने अपने क्षेत्र में जो कामयाबी हासिल की है, वह किसी गलत तरीके से हासिल की गई है। और आप जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे, इस सोच के ही कारण आप चाहे कितने भी कामयाब हो जाएं आपको हमेशा यह डर लगता रहेगा कि यह कामयाबी आपसे जल्द ही छीन ली जाएगी।

best life success tips।

अगर आप एक धोखेबाज की तरह महसूस करने लगते हैं। तो फिर आपको हमेशा ही दूसरों से ज्यादा कामयाबी हासिल करने में ग्लानि का एहसास होगा। ग्लानि के इसी एहसास से बचने के लिए लोग आत्मघाती प्रवृत्ति के हो जाते हैं।

वह बहुत ज्यादा खाने लगते हैं, बहुत ज्यादा शराब पीने लगते हैं, अन्य नसों का सहारा लेते हैं, परिवार की उपेक्षा करने लगते हैं।उनका व्यवहार ऊटपटांग हो जाता है। और वह अपना पैसा बेवजह की रहीसी और बेवकूफाना निवेशों में गवाने लगते हैं।

उनके भीतर यह भावना घर कर जाती है, कि वे इस तमाम कामयाबी के हकदार ही नहीं हैं। परिणाम यह होता है कि वे अक्सर कामयाबी से दूर हो जाते हैं।

खुद को दूसरों की सेवा में समर्पित कर दें। best life success tips।

सच तो यह है की एक बेहतरीन नौकरी और लोगों की जिंदगी या काम को प्रभावित करने वाले हर काम से जुड़कर हासिल कमाई के आप हकदार हैं। बाजारवाद पर टिके हमारे जैसे समाज में हर लेन-देन स्वेच्छिक ही होता है।

लोग किसी चीज को खरीदते हैं। तो केवल यही सोचकर कि इससे उनका जीवन बेहतर होगा। ऐसे में आप लोगों को ऐसी चीज मुहैया कराकर कामयाब हो सकते हैं। जिनकी उनको जिंदगी या फिर काम में सुधार के लिए जरूरत हो। जितनी बेहतर आपकी सेवाएं होगी आप उतने ही ज्यादा कमाई के काबिल और हकदार होंगे।

best life success tips। शब्द “डिजर्ब” दो लेटिन शब्दों से बना है, “डि” जिसका मतलब होता है, “के जरिए” और सर्वायर जिसका मतलब होता है,”सेवा करना।” इसलिए “डिजर्व” का मतलब होता है, सेवा के जरिए।

हमारे समाज में कामयाब लोग कुछ अपवादों को छोड़कर दे ही होते हैं जो दूसरे लोगों से बेहतर सेवाएं प्रदान करते हैं ऐसे में आपका अपने करियर में पूरा ध्यान लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने पर ही होना चाहिए तभी आप कमाई के एक-एक पैसे के काबिल (हकदार) होंगे।

अब्राहम लिंकन ने एक बार कहा था। गरीबों की सेवा करने का सबसे बेहतर तरीका यही है, कि आप भी उनमें से एक न बन जाएं। हमारे समाज में जितने ज्यादा आप कामयाब होंगे आपको उतना ही ज्यादा कर चुकाना पड़ता है।

best life success tips।

यही कर स्कूलों, अस्पतालों, सड़कों, जन कल्याण, मेडिकेयर, सेना के खर्चों के अलावा हमारे समाज के हर महत्वपूर्ण काम में मदद करता है।

इसलिए आपको तो धनी होने पर गर्व होना चाहिए। अच्छी कमाई के कारण आप कई लोगों के लिए उल्लेखनीय योगदान देते हैं। आप अपने लिए अच्छा काम करके दूसरों का भी भला कर देते हैं।

इन शब्दों को दोहराएं दूसरे लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए जरूरी उत्पादन और सेवा के साथ में जो कुछ भी कमाता हूं, मैं इसका हकदार हूं मुझे अपनी कामयाबी पर गर्व है।

आप एक बेहतरीन इन्सान हैं। best life success tips।

आप एक बेहतरीन इंसान हैं। आप ईमानदार, सलीकेदार, सच्चे और मेहनती हैं। दूसरे लोगों के साथ आपका व्यवहार विनम्रता, सम्मान और गर्मजोशी से भरा होता है। आप अपने परिवार, दोस्तों और कंपनी के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं।आप में दमखम, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी का एहसास है। आप ज्ञानवान, बुद्धिमान और अनुभवी हैं।

आप न केवल अपने परिजनों बल्कि पूरे समाज के लिए ही महत्वपूर्ण है। आपका जन्म एक खास जिम्मेदारी को अंजाम देने के लिए हुआ है। और आपको एक महान काम को पूरा करना है। हर लिहाज से आप एक बेहतरीन व्यक्ति हैं।

best life success tips।

पिछला पैराग्राफ आपके वास्तविक व्यक्तित्व और चरित्र का चित्रण है। हो सकता है कई बार यह आपके लिए 100 फीसदी सही न हो। लेकिन कुल मिलाकर यह आपके अंतर्मन की अच्छाई और आपके जीवन की दिशा का ही परिचायक है।

जब आप बिना किसी शर्त के यह स्वीकार लेंगे कि आप वाकई बेहद बेशकीमती और काबिल इंसान हैं। तो फिर आप हर काम और वाक्य के जरिए इसे सही साबित करने का प्रयास करेंगे। कुछ दिनों के बाद यह आपके लिए पूरी तरह से सही हो जाएगा। आप हकीकत में अपने आदर्श जैसे बन जाएंगे।

खुद से इस बात को दोहराएं, “मैं खुद को पसंद करता हूं, और अपनी जिंदगी को भी। मैं हर लिहाज़ से एक बेहतरीन इंसान हूं। और मैं जो भी काम करता हूं उसमें अपना सबसे बेहतरीन प्रयास ही करता हूं।

दिमागी सॉफ्टवेयर स्टोर। best life success tips।

सोचिए कि एक ऐसा स्टोर होता जहां दिमाग के लिए जरूरी तमाम सॉफ्टवेयर बेचे जाते। आप किसी भी निजी सोच, धारणा या फिर व्यवहार को वहां से खरीदकर अपने दिमाग में इंस्टॉल करवा लेते। फिर आप इस प्रोग्राम के ही मुताबिक इंसान बन जाते, अगर ऐसा स्टोर होता और आप किसी भी किस्म की धारणा को खरीद सकते तो आप कौन सी खरीदते?

एक सुझाव: अपने चारों ओर देखकर पता लगाइए की सबसे खुश और कामयाब लोगों ने क्या धारणाएं विकसित की हैं। और फिर धारणाओं का वैसा ही सेट अपने लिए ले आइए। उसे अपने दिमाग की हार्ड ड्राइव पर लोड कीजिए। और उनके द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम पर अमल कीजिए।

best life success tips।

सौभाग्य से सैकड़ो कामयाब लोगों के इंटरव्यू को आधार बनाकर हम जान सकते हैं। कि आखिर वे किस मिट्टी के बने हैं। और उन्होंने बचपन से ही किस-किस्म की धारणा विकसित की।

अपनाने के लिहाज से यह धारणा आपके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है। मैं एक बहुत ही अच्छा इंसान हूं और जिंदगी में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाला हूं। मेरे साथ जो कुछ भी अच्छा या बुरा होगा वह तो मुझे मिलने वाली कामयाबी और खुशियों की प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है।

best life success tips। अगर आप इस बात को लेकर आश्वस्त हो जाएं कि आपका खुश रहना और कामयाब होना तय है। और जो भी बाधाएं या रुकावटें आ रही हैं। वह आपके लक्ष्य हासिल करने के लिए जरूरी अनुभव दिलाने के लिए ही आ रही हैं। तो फिर आपको कोई भी नहीं रोक सकता।

अधिकांश वक्त आप सकारात्मक और आशावान बने रहेंगे। अपने लिए आप बड़े लक्ष्य रखेंगे और किसी भी अस्थाई हार से जल्द उभर सकेंगे। आखिरकार आपकी धारणाएं ही आपके लिए हकीकत बन जायेंगी। अपनी सोच बदलकर आप अपनी जिंदगी को बदल लेंगे।

Read more……

नकारात्मक और सकारात्मक भावना के परिणाम और दुष्परिणाम।

भारतीय महिलाओं के संघर्ष और सफ़लता की कहानी।

खुद को नई ऊंचाइयों पर कैसे ले जाएं।

आपकी सफलता की असीम संभावनाओं की ओर एक कदम।

best life success tips।

  1. अपने आदर्श को स्पष्ट तौर पर परिभाषित करें अगर आप हर लिहाज से एक बेहतरीन इंसान बन जाए तो आप में क्या गुण होंगे? आपका व्यवहार किस तरह का होगा?
  2. अगर वही बन जाए जो कि अधिकांश वक्त आप बनने के बारे में सोचते हैं। अपने जीवन के उन सभी क्षेत्रों को पहचाने जिनका आपकी भावनाओं व्यवहार और काम पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है।
  3. कामकाज का वह कौन सा क्षेत्र है जिसमें आप अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं? उस क्षेत्र में आप खुद को किस तरह से देखते हैं। आप अन्य क्षेत्रों में खुद की स्थिति को किस तरह देखते हैं?
  4. आप किस तरह के लोगों के प्रशंसक हैं और उन्हें सम्मान देते हैं? अपना व्यवहार बदलकर आप किस तरह से उसे उन सर्वश्रेष्ठ लोगों की तरह कर सकते हैं?

best life success tips।

  1. आप खुद को जिंदगी के किन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं? किस तरह की गतिविधियां आपको सबसे ज्यादा आत्म सम्मान और गरिमा देती हैं? आप इन बातों को किस तरह से और ज्यादा कर सकते हैं?
  2. आप एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं। आज के बाद आप खुद को अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में ही देखिए, और अपने भीतर छिपी संभावनाओं के लिए किसी भी तरह की सीमा को मानने से साफ इनकार कर दीजिए।
  3. अपनी निजी सोच को बदलकर लगातार ऐसे सोचिए, बोलिए और काम कीजिए मानो आप पहले ही वैसे इंसान बन गए हो, जैसा कि आप चाहते थे। उस जिंदगी का आनंद उठाइए जिसे आप चाहते हैं और जिसके हकदार भी हैं।

Leave a Comment